अबूझमाड़ के प्रवेश द्वार कुरुषनार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा PDS गोदाम 12 सितम्बर को दोपहर 1 बजे मीडियाकर्मियों द्वारा कवरेज करने के दौरान जानकारी मिली कि कुरुषनार में 10.50 लाख की लागत से बना पीडीएस गोदाम घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। हाल ही में उपयोग शुरू हुए भवन की दीवारों से पानी रिसने लगा, जिससे गोदाम में रखा चावल भीगकर सड़ गया और फफूंद