गोसाईगंज में एक दुखद रेल हादसा सामने आया है। थाना गोसाईगंज क्षेत्र के औलाद अली का पूरवा और मुंशीगंज फाटक के बीच एक ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान काजीखेड़ा का पुरवा, गोसाईगंज निवासी 30 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। सूरज मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। फिलहाल हादसे के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।