घायल महिला के बेटे शिवम ने मंगलवार सुबह10 बजे लोढ़वारा के रहने वाले दीपक पटेल और एक अज्ञात पर लोहे की रॉड से, उसे व उसकी मां ज्ञानवती पत्नी मनीराम को पीट-पीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।उसने बताया कि सोमवार को दबंग द्वारा दी गई गाली गलौज की शिकायत करने वह कोतवाली आ रहे थे ,तभी लोढ़वारा सड़क पर रोक कर बीती शाम 6 बजे मारपीट की गई है।