शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के सेसई गांव के पास फोरलेन हाइवे टॉयलेट के लिए कार से उतरे दो लोगों को कार सहित ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में घायल हुए एक युवक ने शिवपुरी के जिला अस्पताल तो वहीँ दूसरे घायल की ग्वालियर में मौत हुई हैं। बताया गया हैं ग्वालियर और भिंड जिले के रहने वाले कार सवार उज्जैन के महाकालेश्वर के दर्शन कर ग्वलियर की ओर लौट रहे थे।