15 जुलाई से 15 सितंबर तक 63 दिवसीय देशव्यापी वृद वृक्षारोपण विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम जुगपुरा में पीपल नीम बट, इमली बेल आमला, आम आदि सहित अन्य वृक्ष लगाए गए। इस दौरान जिला न्यायाधीश संजय कुमार जैन के निर्देशन में बिना न्यायालय के समस्त न्यायाधीश अभिभाषक संघ से रविंद्र जैन राहुल माथुर, राजकुमार पुरोहित आदि मौजूद रहे।