बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धामनगांव के हाथबल्डी में बकरा-बकरी का पालन करने वाले एक पशुपालक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान सोमा पिता पुना डोमरे के रूप में हुई है जो धामनगांव के हाथबल्डी में यह घटना हुई।