जावरा शुक्रवार दिनांक 29 अगस्त सुबह 9:00 बजे नगरकी पावन भूमि पर श्रीसुब्रत श्रीस्तुति जैनसंघ एवं चातुर्मास समिति द्वारा चलरहे 200 आराधकों सिदधीतप 40 दिनों से लगातार तपस्या का आज समापन हुआ जिसमें सभी तपस्वियों का भाव्य चलसमारोह एवं वरघोडा निकाला गया जिसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जावरा प्रखंड द्वारा सभी 200 तपस्वी का बहुमन साल श्रीपाल दुपट्टे सेस्वागत किया।