भवाली में आग बुझाने के लिए फायर हाइड्रेट स्थापित कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने जल संस्थान के जेई गोपाल सिंह कार्की के साथ निरीक्षण किया। अग्निकांड जैसी घटनाओं पर काबू पाने को जल संस्थान लगातार प्रयास कर है। जल संस्थान ने रोडवेज के पास एक फायर हाइड्रेट बनाया है। एफएसओ नेगी ने पांच बजे बताया नगर के रोडवेज व जल संस्थान काली मंदिर के