डीडवाना में जिला कलेक्टर ने पैलीएटिव केयर वाहिनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को अब घर के नजदीक ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी ने बताया कि इसके तहत साध्य रोगों से ग्रसित मरीजों की विशेष देखभाल की जाएगी एवं यह वेन गांव जाएगी।