लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर शटिंग इंजन के ड्राइवर की लापरवाही से ब्रेड डिलेवरी ब्वॉय की जान चली गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। दोनों बच्चों से उनके पिता का साया छिन गया है।कोतवाली नगर के दरियापुर निवासी राजेश कुमार के दो पुत्र हैं। बड़ा रजत कसौधन (36वर्ष) और छोटा ऋषभ कसौधन (32वर्ष)। राजेश की पत्नी रूबी कसौधन परिवार के साथ रहती तो