बरेली। शहर के बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को राधाष्टमी का पर्व श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में विशेष सजावट की गई थी और राधा-कृष्ण की झांकियों को आकर्षक रूप से सजाया गया। भजन-कीर्तन और महाआरती के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।