भिंड ग्वालियर हाईवे मार्ग पर मालनपुर में गुरुवार शुक्रवार को रात लगभग 12 बजे ट्रक नंबर HR 55w 6398 के चालक ने लगभग दो दर्जन गायों के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया।जिससे एक दर्जन से अधिक गाय घायल हो गई।वहीं लगभग आधा दर्जन गायों की मौत हो गई।गौसैवको ने पीछा करते हुए टोल प्लाजा के पास ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। है वहीं घायल गायों का मालनपुर में इलाज जारी है।