लालगंज एबीएस कॉलेज के छात्र प्रशांत साइंस विषय में वैशाली जिला का प्रथम टॉपर बना है वही बिहार का चौथा टॉपर है जिसकी रिजल्ट निकलते ही प्रशांत के घर में खुशियों की माहौल बन गई तथा स्थानीय मुखिया सहित काफी संख्या में लोग बधाई देने पहुंचे प्रशांत ने बताया कि वह बंगाल से मैट्रिक तक की पढ़ाई की है तथा इंटर की पढ़ाई लालगंज एबीएस कॉलेज से की है.