कैमूर पहुंचे सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने 4 सितंबर को होने वाले बिहार बंदी को लेकर बुधवार की संध्या 4:30PM बजे कहा कि प्रधानमंत्री जी का आदेश है वह भारत बंदी करा सकते हैं बिहार बंदी को छोड़ दीजिए,मेन मुद्दा से लोगों को भटकाया जा रहा है,प्रधानमंत्री का पद गौरवान्वित पद है और ऐसे पद को कोई भी गाली दे तो गलत है।