हिन्दू जागरण मंच के जिला सह संयोजक अजय गोप के जन्म दिन पर आयोजित रक्तदान शिविर मे मंझारी के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र से आचार्यजनक रूप से रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया की देखते देखते 48यूनिट रक्त संग्रह हो गया, हिन्दू जागरण मंच का यह सातवां रक्त दान शिविर मंझारी मे हो रहा है, लुपुंगहातु पहाड़ के निचे होने के बाद भी 48यूनिट रक्त संग्रह होना बड़ी बात है