सादड़ी में बुधवार दोपहर 1 बजे ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए। एक को गंभीर चोट आने पर रेफर किया गया है। हादसा लाटाडा पेट्रोल पंप के पास बुधवार को हुआ। घटना में प्रतापगढ़ झुंपा निवासी शंकरलाल आयु 40 पुत्र अंबालाल और उनका बेटा वगताराम आयु 18 घायल हुए। दोनों मंदिर जाने के लिए निकले थे।