फतुहा के गोविंदपुर में लगा वारूनी मेला का प्रशासनिक तौर पर बुधवार को समापन कर दिया गया है। इस मेल में एक से बढ़कर एक मनोरंजन के साधन पहुंचे हैं। तरह-तरह की झूले लगाया गया है। बाजार में कई तरह की दुकान भी लगाई गई है। मेला में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रहा है। 8 दिनों तक चलने वाली वारूनी मेला का शांतिपूर्ण ढंग से समापन हो गया है।