कोंच थाना क्षेत्र के डबुर पंचायत अंतर्गत डुमरा गांव में गुरुवार को शाम 5 बजे से 6 बजे तक प्रशासन ने रेलवे की जमीन पर बने दो पक्के मकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई अंचलाधिकारी नूपुर के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि गांव के शिवनंदन यादव और गनौरी दास ने रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से मकान बना लिया था।