सुलतानपुर जिले के धम्मौर थानाक्षेत्र के दिखौली मे चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत है ,गाँव का युवा आये दिन पहरे पर लगा हुआ है,गाँव के युवा सुरक्षा के मद्देनर चारो तरफ चौकस होकर लाठी डंडा लेकर भ्रमण कर रहे है ।बृहस्पतिवार की रात में करीब 12 बजे के करीब ग्रामीणों को एक सन्दिग्ध ब्यक्ति गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास दिखा ग्रामीणों ने उसे दबोच लिय