सटई थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया की रहने वाली नीतू पाल अपने घर पर भैंसों को चारा डाल रही थी तभी उन्हें सर्प ने काट लिया इसके बाद महिला का पति झाड़ फुक कराने महिला को ग्राम सिमर्दा ले गया,लेकिन हालत में सुधार न होने पर महिला को परिजन आज 31 अगस्त दोपहर 3:00 बजे छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए हैं। जहां उनका उपचार जारी है।