सुमेरपुर के जवाई बांध की सहायक बेड़ा नदी के अंदर गणपति विसर्जन के दौरान दुबे युवक का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकला बाहर,सोमवार शाम करीब 5: बजे गोताखोर प्रकाश वाल्मीकि ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपेंद्र सिंह का शव 24 घंटे बाद बाहर निकलने में सफलता मिली शव जांच डूबा था वहां से करीब 200 मीटर दूर मिला प्रशासन ने आम जनता से की अपील बहते पानी से दूर रहे।