अपर जिलाधिकारी (एडीएम) ने सोमवार दिन में साढ़े 11 बजे बाढ़ से प्रभावित चक्की-नौरंगा गांव का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नदी के इस पार जल्द ही उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। दौरे के दौरान, ग्रामीणों ने एडीएम से शिकायत की कि राहत सामग्री आने के बावजूद, उन्हें अभी तक यह नहीं मिली है।