बुधवार को 4बजे तक सोनपुर अनुमंडल के सबलपुर नवघरवा में गंगा के रौद्र रूप से दहशत कायम,ग्रामीण डरे व सहमे हुए हैं,अब ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया,अब लोग किसी भी तरह की चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है,शासन प्रशासन पर भी घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं,साल 1971से समस्या बनी हुई है जिससे निजात के लिए अब तक उम्मीद में है ग्रामीण,