हमीरपुर से मणिमहेश गए हुए यात्रियों ने सकुशल लौटने पर अपनी आपबीती सुनाई है। शुक्रवार शाम 5:00 बजे बातचीत के दौरान मणिमहेश से लौटे हमीरपुर निवासी सनी राणा ने बताया कि पिछले चार दिनों से मैं मणिमहेश के रास्ते में ही फंसे हुए थे और करीब 50 किलोमीटर का पैदल सफर करने के बाद आज अपने घर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों विश्वास ना करें।