कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट ऊपरवार चकिया गांव में बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिरने से छप्पर में दबकर शंकर सिंह (40) पुत्र लाल पति सिंह की मौत हो गई। हादसा रात में हुआ, जब शंकर छप्पर के नीचे सो रहे थे। सुबह परिजनों ने देखा तो मलबे में दबे मिले। सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और सीएचसी डीघ पहुंचाया।