विधायक मालवीय शुक्रवार सुबह से कई गांव के दौरे पर निकले जिनमें कई कार्यक्रमों में शिरकत की, इस दौरान ग्राम अरवलिया सोलंकी में मां कालिका मंदिर प्रांगण में आम जन से चौपाल चर्चा की,वही क्षैत्र के विकास से संबंधित मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।वही दोपहर ग्राम पंथ पिपलौदा व खारवा कलां में शा.उ.मा. विद्यालय में सायकल वितरण कार्यक्रम मे बच्चो को सायकल वितरित की।