दावलपीर शाह पर पेड़ पर गिरी बिजली, बाल-बाल बचे लोग दावलपीर शाह पर उर्स के दो दिन पहले बड़ा हादसा टल गया। शाम के समय बारिश और तेज़ बिजली कड़कने के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। देखते ही देखते एक पेड़ चकनाचूर होकर बिखर गया और लकड़ियां दूर-दूर तक फैल गईं।इसी दौरान उर्स की तैयारियों को लेकर साफ-सफाई का काम चल रहा था। मौके पर मौजूद लोग हादसे से बाल-बाल बच गए।