जौरा तहसील की ग्राम पंचायत गुढ़ा आसन के ग्राम कांसपुर में फैली बीमारी आबादी के 70% लोग बीमार। जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गांव में बीमारी फैलने का मुख्य कारण बीच गांव के अंदर बना हुआ तालाब है जिसकी वजह से यह बीमारी फैल रही है क्योंकि यहां पूरे गांव का गंदा पानी तालाब में एकत्रित होता है जिससे यहां का वातावरण दूषित।