गुजराती पंचांग अनुसार वागड़ क्षेत्र में श्रावण माह चल रहा है। श्रावण माह के 28 वें दिन गुरुवार को प्रदोष तेरस होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को लेकर शिवालयों में पहुंचे। वहीं बांसिया में आरासुरी नवयुवक मंडल की ओर से कावड़ यात्रा निकाली गई। दिनेश कलाल, जितेंद्र दर्जी, नेपाल सिंह झाला के सानिध्य में 21 कावड़ यात्रियों ने कावड़ यात्रा निकाली गई।