राजसमंद के मोही पुलिया बनास नदी में बहे पति-पत्नी, पत्नी की तलाश जारी। कांकरोली थाना इलाके में स्थित मोही पुलिया के बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक पति-पत्नी पानी के तेज बहाव में बह गए। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी तुरंत जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीमों को भी बुलाया।