सुलतानपुर जिले की जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर गांव स्थित प्राचीन काली माता मंदिर पर शनिवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। माता के जयकारों के बीच ग्रामीणों एवं आस‑पास के क्षेत्रों से आए भक्तों ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।