शुक्रवार को शाम तकरीबन 6:00 बजे तोरवा पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपी मोहम्मद इस्माइल खान (25 वर्ष, निवासी गोविंद नगर, थाना सिरगिट्टी) को रेलवे स्टेशन के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त बेल्ट जप्त किया गया है। इससे पहले चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि तीन की तलाश जारी है। तीन अन्य आरोपी की तलाश जारी।