शाजापुर शहर में जलझूलनी एकादशी डोल ग्यारस पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई।समारोह में लगभग लगभग विभिन्न समाजों के 21 अखाड़े में शामिल युवाओं ने आजाद चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गो और चौराहों पर हैरतअंगेज शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। साथ ही अलग-अलग गली मोहल्लों के मंदिरों से लगभग 13 डोल भी निकाले गए।