कुटुंबा थाना क्षेत्र के बिराज बिगहा शिवाला के समीप सड़क दुर्घटना में सिपाही ॠषि कुमार की मौत मामले में गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. उक्त घटना में विष्णु बिहार काॅलोनी गयाजी निवासी मृतक का साला शशि कुमार ने एफआईआर दर्ज कराया है. उल्लेख किया है कि उसका बहनोई ऋषि रेंज ऑफिस संडा में वनरक्षी के पद पर कार्यरत था.