गांव ताज़ली में घर के सामने दीपक सिंह पिता विक्रम सिंह निवासी ताज़ली के साथ खेत में रास्ते की बात को लेकर दिलीप सिंह,राम सिंह दोनों निवासी मूंज व धीरप सिंह,नागु सिंह व मोहन सिंह तीनों निवासी अरवलिया भामा के साथ ईश्वर सिंह और रामकुंवर दोनों निवासी ताज़ली द्वारा गाली गलौच की वही पानी की नली को काट कर युवक को जान से मारने की धमकी दी।