एनएच-103 शिमला मटौर पर तरघेल में एक टैक्सी नम्बर गाड़ी और बाईक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाईक सवार को चोटें लगी है। गौरतलब रहे कि यह हादसा वीरवार शाम के समय हुआ। इस हादसे में हर्ष (24) निवासी दांदडू तहसील बड़सर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह पालमपुर की ओर जा रहा था, जबकि गाड़ी हमीरपुर की ओर से आ रही थी।