सैलाना नगर की बेटी कनिका लोकपाल सिंह सोलंकी द्वारा नीट (NEET)की एग्जाम पास कर सैलाना नगर व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। गर्व की बात यह है कि कनिका सोलंकी ने रतलाम मैं ही निजी कोचिंग संस्थान पर नीट एग्जाम की तैयारी कि और पहले प्रयास में ही इस सफलता को पाया है। कनिका को मध्य प्रदेश में 327वी रैंक प्राप्त हुई। जिसमें डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉ।