राज्य सचिव भारत की जनवादी नौजवान सभा यानी DYFI हिमाचल प्रदेश महेंद्र राणा ने रविवार दोपहर करीब 1 बजे मंडी जिला के बालीचौकी में कहा कि पिछले लगभग 20 दिनों से पूरे क्षेत्र में बारिश लगातार तबाही मचा रही है। गांव के गांव खाली किए जा रहे हैं। लगातार घरों के टूटने और दरारें आने का क्रम जारी है। लोग टेंट में जिंदगी गुजार बसर कर रहे हैं।