झंझारपुर आरएस थाना के हरभंगा में एक घर में बुधवार-गुरुवार मध्य रात चोरों ने 50 हजार रुपए से अधिक का आभूषण एवं दस हजार नगद सहित अन्य सामान की चोरी की। गृहस्वामी कामेश्वर चौधरी ने कहा कि अज्ञात चोरों ने हंसुली, कारा, पायल, नाक का नथुनी, थाली, लोटा एवं दस हजार नगद सहित अन्य सामान व कपड़े चुरा लिया।