शनिवार को भूमि विवाह संबंधित मामले को लेकर छौराही थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार,जनता दरबार में रहे छौराही थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, छौराही अंचलधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे के साथ अंचल के कर्मी अवतंश कुमार उर्फ पिंटू कुमार साथ कई लोग भी रहे मौजूद। वही अंचलाधिकारी के अनुसार बताया गया कि दो नए मामले आए एवं एक मामलों का निष्पादन किया गया।