मधुबनी जिला के फूलपरास अनुमंडल के फूलपरास थाना के सुगापट्टी गांव निवासी व दरभगा जिला में स्कूल के हेड मास्टर को अपराधियों ने गुरुवार कि शाम छ बजे दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के गंगौली कनकपुर गांव के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इलाज के दौरान ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी है।