सात करोड़ की लागत से विजयपुर खंतोली सानीउडयार सड़क में सुधारीकरण कार्य चल रहा हैं। यहां ग्रामीणों की शिकायत है कि वन भूमि से अवैध खनन कर वो खनन सामग्री से सड़क निर्माण किया जा रहा हैं। शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम स्थलीय निरीक्षण को वन विभाग ने वन पंचायत की भूमि बताई खनन सामग्री जब्त की है।