मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में एक किसान ने अपनी पीड़ा सुनाई। आवेदनकर्ता अंतू पिता उदयसिंह निवासी ग्राम जामनिया सरसरी तहसील व जिला खंडवा ने अधिकारियों के सामने बताया कि उनकी भूमि खसरा नंबर 147/1/3 रकबा 0.69 हेक्टेयर व खसरा नंबर 158/2/1 रकबा 0.77 हेक्टेयर पर स्थित है।