टोडारायसिंह केकड़ी मार्ग पर स्थित किंगसी बावड़ी के समीप खड़ी एक प्राइवेट बस में आग लग जाने से जलकर खाक हो गई । नगर पालिका के दमकल गर्मी राजेंद्र सिंह कविया ने बताया कि गत मध्य रात्रि लगी आग पर दमकल से काबू किया गया ।इस बाबत थाना पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर हाल तक मालिक द्वारा कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई।