बागपत जनपद में बुग्गी से पशुओं का चारा लेकर आ रहे कक्षा 7 के छात्र 14 वार्षिय की यमुना में हाथ धोने के दौरान यमुना में डूब गया। सोमवार को करीब दोपहर 3:30 मिली जानकारी के अनुसार डूबने के दूसरे दिन भी लापता छात्र मोहसिन नहीं मिला परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गौतखोर और एनडीआरएफ की टीम ने बागपत से मवी कला गांव तक मोहसीन को तलाश किया गया