मधेपुर प्रखंड के मधेपुर एवं पचही गांव के बीच इसराइन चौर में अब मछली व मखाना का वृहत् रुप में खेती तथा जल कुम्भी से खाद का उत्पादन किया जाएगा। अब यहां कई तालाबों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही तालाब क्लस्टर के बगल में मछली बिक्री केंद्र का निर्माण होगा।