एकीकृत शाला सिमरिया हर्य खैड़ा संकुल केंद्र जैतपुर कोपरा देवरी में बीच सत्र में अतिथि शिक्षक को शाला प्रभारी एवं संकुल प्राचार्य द्वारा मनमानी करते हुए पद से बाहर कर दिया। अतिथि शिक्षक शुभम सोनी 2023 से नियुक्त होकर सेवाएं दे रहे थे। उनकी नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी सागर के आदेश पर हुई थी और शाला प्रभारी एवं संकुल प्राचार्य ने उन्हें पद पर ज्वाइन कराया था।