थाना क्षेत्र के गांव दूबर निवासी हिमांशु पुत्र चरण सिंह यादव ने मांगलवार सुबह 11 बजे थाने मे तहरीर दी बताया उनके गांव के पड़ोसी नामजद लोग उनके गांव की घरेलू नाली को एक वर्ष से जबरन बंद किए है व नाली को खोल नहीं रहे हैं। घरों का पानी निकालने में परेशानी हो रही है उन्होंने इससे कई बार नाली को खोलने को कहा तो उक्त सभी लोग नाली को खोल नहीं रहे हैं। जिससे........