बदायूं के मुगर्रा टटेई गांव की रहने वाली मंजू पत्नी नन्हें ने एक शिकायती पत्र SSP को दिया है। जिसमें उसने लिखा है कि उसका 10 वर्षीय हिमांशु पुत्र नन्हें लक्ष्मन नगला गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ता है। 20 अगस्त को हिमांशु विद्यालय में मिड डे मील खा रहा था। तभी दूसरे बालक के पिता ने जाति सूचक शब्द बोलकर हिमांशु की पिटाई की।