रविवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे पुलिस कार्यालय शामली से मिली जानकारी के मुताबिक वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना आदर्श मंडी, थानाभवन व कांधला पुलिस ने न्यायालय से वांछित चल रहे 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सिलावर से विपिन, भिक्की देह से विजय कुमार, दखोडी जमालपुर से सतीश और एलम से कविश पंवार शामिल हैं।